एसटीएफ ने अवैध हथियारों के साथ दो अपराधी दबोचे, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, उत्तराखंड। उत्तराखंड में अवैध हथियारों की ब्रिकी करने वाले दो अपराधियों को स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने उधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर आठ कंटीमेड पिस्टल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा हैं। पुलिस को संभावना है कि पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। एजीडी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार की ओर से अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।
उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देशन पर सभी जनपदों की पुलिस असामाजिक तत्वों को चिंहित करने में लगी है। इसी के साथ संगठित अपराधों पर प्रभावी तौर पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस कार्य कर रही है। वही एसटीएफ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिधिम अग्रवाल प्रदेश में शांति व्यवस्था को कायम रखने और आपराधिक वारदातों को रोकने की दिशा में बेहतर कार्य कर हुये अपराधी तत्वों को चिंहित करने में लगी हैं। एसटीएफ एसएसपी रिधिम  अग्रवाल ने गढवाल और कुमॉऊ जनपदों में मुखबिर तंत्र की मदद से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते एसटीएफ कुमॉऊ के इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह और उप निरीक्षक केपी टम्टा व कांस्टेबल गोविंद सिंह, महेंद्र गिरि, किशोर कुमार, दुर्गा सिंह और सलमान ने उधमसिंह नगर में दो अपराधियों के पास अवैध हथियार होने की जानकारी जुटाई। जानकारी पुख्ता होने के लिये एसटीएफ की ओर से घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पुलभट्टा उधमसिंहनगर से दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपने नाम वसीम अहमद पुत्र अब्दुल नहीम निवासी वार्ड नंबर 9 मौहल्ला मस्तान थाना देवरनिया जिला बरेली यूपी व दूसरे अपराधी ने अब्दुल नईम पुत्र अमीर अहमद निवासी मौहल्ला मस्तान थाना देवरनिया, जिला बरेली यूपी बताया। एसएसपी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि दोनों किच्छा के रहने वाले है। बरेली से हथियार खरीदकर उत्तराखंड में मंहगे दामों में बेचते है। किसी संगठित गिरोह के इशारे पर काम करने संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *