मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया




Listen to this article

नवीन चौहान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। अब आकाश आनंद बीएसपी में उत्तराधिकारी भी नहीं रहे। आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया गया है। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा है। आकाश आनंद पर FIR के बाद यह गाज गिरी है।

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को एक्स पर बयान जारी करके उनको नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का एलान किया। हालांकि उन्होंने आकाश आंनद के पिता और अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी व मूवमेंट के हित में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बसपा का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे हटने वाला नहीं है।

बहुजन समाज पार्टी की नई पीढ़ी के तौर पर पार्टी में अहम पदों पर काबिज किए गए आकाश आनंद महज पांच महीने ही नेशनल कोआर्डिटनेटर रह पाए। आकाश को बीते वर्ष दिसंबर में लखनऊ में हुए पदाधिकारियों के सम्मेलन में मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *