उत्तराखंड पुलिस भी वोटर, लोकसभा चुनाव में करेंगी मतदान




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में पहली बार उत्तराखंड पुलिस को मतदान करने का मौका मिलेंगा। हरिद्वार जनपद के करीब 2500 वोट है। जबकि इन पुलिसकर्मियों के परिवारों के भी मत है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिसकर्मियों के वोट देने के अधिकार के लिए पोस्टल बैलेट की तैयारी पूरी करा ली है। अल्मोड़ा, नैनीताल के पोस्टल बैलेट भेज दिए गए है। कल पौड़ी और टिहरी के भी रवाना कर दिए जायेंगे। जबकि हरिद्वार के पोस्टल बैलेट भरवा लिए गए है।
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान कराएं जायेंगे। लेकिन उत्तराखंड में पहली बार लोकसभा चुनाव में पुलिसकर्मी भी मतदान कर सकेंगे। हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने पुलिसकर्मियों के वोट डालवाने की भी तैयारियां पूरी की है। पुलिसकर्मी बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि 1300 मत हरिद्वार जनपद पुलिस के है। जबकि 1200 मत अन्य चार लोकसभाओं में है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के अधिक से अधिक मतदान कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी ये बड़ी राहत की खबर है। देश के लोकतंत्र से सबसे बड़े पर्व में खाकी के जवानों को अपने अधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेंगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *