ठंड के आगोश में उत्तराखंड और पहाड़ों ने ओढ़ी वर्फ की चादर




नवीन चौहान
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते मौसम का मिजाज और कड़क होता जा रहा है। गढ़वाल मंडल के औली, हर्षिल, चोपता व तुंगनाथ में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं कुमाऊं मंडल के मुनस्यारी में भारी वर्फवारी से समूचना क्षेत्र कड़ाके की ठंड के जद में आ गया है। देहरादून एवं मसूरी में दिन के समय हल्के बादलों के कारण शीत लहर का प्रकोप जारी है। पूरा उत्तराखंड ठंड के आगोश में समाया और पहाड़ों ने वर्फ की चादर ओढ ली है।
बताते चले कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरूवार की मध्य रात्रि से ही भारी मात्रा में बारिश हुई। वातावरण में ठंडक आ गई। सामान्य जन जीवन प्रभावित होने लगा। वही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। कुमाऊं के अधिकतर इलाकों अचानक हिमपात शुरू हुआ। गत देर शाम तक कालामुनि पातलथौड़ तक भारी हिमपात से थल-मुनस्यारी मार्ग बंद बाधित हो गया। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के वाहन मुनस्यारी और रातापानी के पास फंसे हैं। वहीं, नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा समेत पर्वतीय इलाकों में बादल एवं ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इसके अलावा उच्च हिमालय में पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदा देवी, नंदाकोट, नंदा घूंघट, सिदमधार, बृजगंग, हीरामणि ग्लेशियर, मिलम सहित पूरे क्षेत्र में हिमपात जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *