अमर शहीद श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव पहुंचकर कुलपति डॉ ध्यानी ने मनाया हरेला पर्व




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधारोपण अभियान हेतु विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रातः 11 बजे अमर शहीद श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव जौल पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम को सकुशल सफल बनाया। सर्वप्रथम कुलपति ने श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। कुलपति डॉ ध्यानी ने हरेला पर्व पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को सैनेटाईजर तथा मास्क वितरित किये। डॉ ध्यानी ने सभी ग्रामवासियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि वह दूसरी बार श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव पहुंचे हैं। उनकी जिज्ञासा है कि जिस अमर शहीद के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित किया गया वह गांव एक आदर्श गांव बने। जिसके लिये विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्ण प्रयास किए जा रहे है। कुलपति ने श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमे गर्व होना चाहिए कि श्रीदेव सुमन का पैतृक गांव टिहरी गढ़वाल जनपद में हैं तथा उनके नाम पर विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, चम्बा, टिहरी गढ़वाल में स्थापित है।
डॉ ध्यानी ने हरेला पर्व के अवसर पर हरेला पर्व के बारे में प्रकाश डालते हुए पेड़ पौधे लगाकर उत्तराखण्ड को हरा-भरा करने की अनूठी पहल के बारे में जनता को प्रेरित किया। उन्होंने पेड़ो का प्रकृति संतुलन स्थापित करने के अहम रोल के बारे में बताया। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जौलगांव के गांववासियों तथा ग्राम प्रधान द्वारा पौधरोपण अभियान के तहत लगभग 100 पौधे रोपित किये गये तथा उन्होंने ग्राम प्रधान को अवगत कराया कि समस्त ग्रामवासियों की यह अहम जिम्मेदारी है कि रोपित पौधों हेतु प्रतिदिन पानी की व्यवस्था हो और उनकी उचित देखभाल हो। जौल गांव में हरेला पर्व मनाने के बाद अपराह्न 02 बजे कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय मुख्यालय में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा पौधे रोपित किये गये तथा रोपित पोधों की रेख देख हेतु समस्त अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा अपने अपने पौधों की देखभाल हेतु संकल्प लिया गया। पौधरोपण करने में स्मृति खण्डूडी मुख्य वित्त अधिकारी, डॉ आरएस चौहान परीक्षा नियंत्रक, डॉ बीएल आर्य सहायक परीक्षा नियंत्रक, कुलदीप सिंह नेगी प्र निजी सचिव, कुलपति, एसडी नौटियाल, अखिलेश रावत, जयपाल सिंह, मनमोहन, रविन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह नेगी, जगवीर, ग्राम प्रधान सरिता रावत, वार्ड मेम्बर गुडडी भण्डारी, गुडडी नेगी, अरविन्द सिंह भण्डारी, अंकित, ममता सकलानी, सुधा बडोनी आदि कई लोग उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *