Sri Dev Suman University के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी का तीन परीक्षा केंद्रों पर छापा




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने तीन परीक्षा केंद्रों पर औचक छापेमारी की। हालांकि इस दौरान परीक्षा कक्ष में कोई छात्र अनुचित सामग्री के साथ नही पकड़ा गया। लेकिन कुलपति ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाने के निर्देश दिए। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्रों पर कोई विवाद ही स्थिति उत्पन्न नही हुई।
सोमवार 10 फरवरी 2020 श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण करने कुलपति डॉ पीपी ध्यानी एक बार फिर पूरी ऊर्जा के साथ परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। कुलपति ने द्वितीय पाली में देहरादून के डीडी कालेज, नवचेतना कालेज, राम इन्स्टीट्यूड ऑफ होटल मैनेजमेंट का औचक निरीक्षण किया। जिसमें विभिन्न विषयों की परीक्षायें संचालित हो रही थी। किसी भी परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में कोई नकल सम्बंधी सामग्री प्राप्त नहीं हुई।  कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने बताया गया कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा कोई भी अनुचित सामग्री प्रयोग करने का कोई मामला प्रकाश में आयेगा, तो सम्बधित संस्थान के परीक्षा केन्द्र को तत्काल निरस्त कर अन्य निकटवर्ती परीक्षा केन्द्र में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा तथा विश्वविद्यालय द्वारा अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। साथ ही साथ कुलपति द्वारा गठित उडनदस्ता एवं अन्य टीमों द्वारा कालेजों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बताते चले कि कुलपति डॉ पीपी ध्यानी नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ मेधावी छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने की कवायद में जुटे है। इसी के चलते वह लगातार छापेमारी करके अयोग्य छात्रों को आगे बढ़ने से रोकना चाहते है। गत दिनों कुलपति ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर भी एक कॉलेज का निरीक्षण किया था।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *