पति—पत्नी के विवाद को खत्म कर उनको मिलाने में सहयोग करेंगी अधिवक्ता अरूण भदौरिया की पत्नी, जानिए पूरी खबर




अधिवक्ता अरूण भदौरिया की पत्नी महिला ऐच्छिक ब्यूरों की सदस्य
नवीन चौहान
पति—पत्नी के पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए और उनकी टूटती बिखरती गृहस्थी को बचाकर जीवन में नई उमंग के साथ आगे बढ़ने के लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार जनपद की महिला ऐच्छिक ब्यूरों की टीम का गठन किया है। महिला ऐच्छिक ब्यूरों की अध्यक्षा एसएसपी की धर्म पत्नी सुधा सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस होगी। जबकि नोडल अधिकारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय होगी। इनके अलावा मनोवैज्ञानिक, शिक्षक, समाजसेवी, अधिवक्ता इसके सदस्य होंगे। समाजेसवी के रूप में अधिवक्ता अरूण भदौरिया की पत्नी मधु भदौरिया को सदस्य के रूप में इस टीम में अपना सहयोग देने का दायित्व दिया गया है।

हरिद्वार की महिला ऐच्छिक ब्यूरों की टीम
1. सुधा पत्नी एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस — अध्यक्ष
2. कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर ​हरिद्वार — नोडल अधिकारी
3. डॉ अरूण कुमार ​वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार
— सदस्य
4. डॉ जेपी आर्य एचओडी समाजशास्त्र एसएमजेएन कॉलेेज हरिद्वार — सदस्य
5. रहमान निवासी सत्ता मौहल्ला रूड़की शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक — सदस्य
6. संगीता भारद्वाज अधिवक्ता सेशन कोर्ट चैम्बर नं 279/280 कचहरी रोशनाबाद — सदस्य
7. मधु भदौरिया निवासी 3 रूद्रविहार निकट पैट्रोल पम्प जगजीतपुर हरिद्वार समाजसेविका — सदस्य



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *