रूड़की और हरिद्वार की महिला हैल्प लाइन प्रभारी बदली




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने जनपद में तैनात चार महिला उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं। महिला एसआई विशाखा असवाल को प्रभारी महिला हैल्प लाइन रूड़की की जिम्मेदारी दी गई है।
महिला एसआई हिमानी रावत को प्रभारी महिला हैल्प लाइन रूड़की से हटाकर कोतवाली रूड़की में तबादला किया है। हरिद्वार महिला हैल्प लाइन प्रभारी एसआई अनीता शर्मा को भी हटाया गया है, उन्हें कोतवाली नगर में तैनाती दी गई है, उनके स्थान पर कोतवाली नगर से एसआई प्रियंका भारद्वाज को महिला हैल्प लाइन हरिद्वार का प्रभारी बनाया गया है।