रोडवेज कर्मचारियों के धरने से वर्कशॉप और बसों का संचालन हुआ बाधित




नवीन चौहान
हरिद्वार। रोडवेज डिपो के कर्मचारियों के दूसरे दिन धरने देने से वर्कशॉप में काम बाधित रहा, तो कई बसों का संचालन भी बाधित रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार तो सांकेतिक धरना किया है, यदि मांगे नहीं मानी गई तो आगामी समय में चक्का जाम रखते आंदोलन करेंगे।
शुक्रवार को रोडवेज परिसर में उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। शाखा अध्यक्ष लोकेंद्र रोड ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने परिवहन निगम कर्मचारियों ने जून महीने से अक्तूबर तक को वेतन शीघ्र जारी रखने की मांग उठाई। बताया कि उनकी अन्य मांगों में समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाए। वाह्य स्रोत कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। हरिद्वार को आवंटित नई 20 बसों को शीघ्र मंगवाया जाए, ताकि डिपो को इसका लाभ मिलने लगे। परिवहन निगम की आर्थिक कमजोर स्थितियों को मजबूत करने तथा कर्मचारियों का भुगतान समय पर हो। विभाग को 200 करोड का आर्थिक पैकेज सरकार दें। शाखा मंत्री राकेश शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित भुगतान शीघ्र किए जाए। कुंभ मेला बजट से हरिद्वार कार्यशाला का जीर्णोद्वार किया जाए। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ परिसंपत्त्यिों का बंटवारा शीघ्र किया जाए। इस मौके पर प्रांतीय मंत्री रवि नंदन, जगदीश बहुगुणा, तेलूराम, सुहैल, साजिद, मौ. यासीन, कुलदीप, तेजवीर सैनी, अनिल उपाध्याय, संजीव, सुरेश, राजपाल, अशोक वर्मा, शीशपाल, अशोक कुमार, माया प्रकाश, सुभाष, जवाहर सिंह, महक सिंह, चरणसिंह, यतेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, बसंत, रामकुमार, अनिल, अमित आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *