क्षमताओं का विकास करना है तो योग अपनाये-योगी रजनीश




हरिद्वार। ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट एवं जीवन्तिका योग कुंज द्वारा आयोजित हरिद्वार के प्रथम योग महोत्सव के दूसरे दिन योग शिविर का आयोजन व्हिजकिड इन्टरनेशनल स्कूल एवं एसडीआईएमटी कॉलेज के पं्रागण में स्कूल के छात्र-छात्राओं को योग की क्रियाओं से अवगत कराया गया। बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग शिविर में हिस्सा लिया। योगी रजनीश ने बच्चों को विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से बच्चे किसी भी प्रकार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है। साथ ही शारीरिक दुर्बलतायें दूर होती है। योग के लाभ से विद्यार्थियों को अवगत कराय गया योगी रजनीश ने कहा कि यह क्रम लगातार जारी रहेगा। व्हिजकिड इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका निलाक्षीराज ने कहा कि ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट एवं जीवन्तिका योग कुंज द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। योग के प्रति जागरूकता अवश्य पैदा करने की आवाश्यकता है। स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं को योग की क्रियाओं से अवगत कराया जा रहा है जिससे निश्चित तौर पर स्कूली विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। शरीर रोगमुक्त होगा तो विद्यार्थी शिक्षा के प्रति भी जागरूक रहेगें। उन्होंने योगी रजनीश का आभार जताया। एसडीआईएमटी के अनिल गोयल ने कहा कि अनादिकाल से योग हमारे देश में जाना पहचाना जाता है। ऋषि मुनियों की देन योग हैं। हमें योग को अपनाना चाहिये। शरीर की कमजोरियों को दूर भगाने में कारगर सिद्ध हो सकता है। जटिल बिमारियों का सफाया करने के लिए प्रत्येक छात्र को नियमित रूप से योग को अपनाना चाहिये। योगी रजनीश द्वारा यह पहल अच्छा संकेत हैं हरिद्वार के बच्चों एवं युवाओं को निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से योग क्रियाओं को सिखाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार के हित में अच्छी पहल है। योग शिविर में सैकड़ों बच्चों ने योग क्रियाओं को किया। और विभिन्न जानकारियों को ग्रहण किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *