तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ




हरिद्वार। हरिद्वार के विज किड इन्टरनेशनल स्कूल में स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ 16 वीं हेमलता कोहली मैमोरियल स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश ओहरी एवं डीपीएस स्कूल के उप प्रधनाचार्य पविन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को लोकेेश ओहरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने की जरूरत आज हर संस्था एवं स्कूल काॅलेजों को करनी चाहिये उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाये तो प्रतिभागी ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां खिलाड़ियों के लिये बेहतर है उत्तराखण्ड की शांत वादिया में खेल प्रतिभायें अपने खेल का प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने 13 राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। डीपीएस केे उप प्रधानाचार्य पविन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकेगें। हरिद्वार में यह प्रतियोगिता पहली बार हो रही है उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आहवान किया और कहा कि कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं से अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है। देश दुनिया में अपना नाम व देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन खिलाड़ियों के लिए अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए अच्छा विकल्प है खिलाड़ी रात दिन एकाग्रता से अपने खेल को निखार सकता है। विज किड स्कूल की प्रधानाचार्य निलाक्षीराज व टेबल टेनिस विज किड एकेडमी के कोच घनश्याम राय ने आये हुए खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि स्कूल काॅलेजों के माध्यम से होने वाली प्रतियोगितायें बच्चे के भविष्य को साकार करती है। विश्व भर में अच्छे खेल के प्रदर्शन से आप ऊंचाईयों की ओर बढ़ सकते हैं। खेल भावना के साथ ही खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिये। इस चैम्पियनशिप में 120 प्रतिभागी हिस्सा लेगें। उत्तराखण्ड के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी खेल प्रतिभा को दिखायेगें। जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ी एवं अतिथियों को शुभकामनायें दी और सभी की मंगल कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *