दीपावली पर्व पर प्रदूषण न फैलाने की अपील, निकाली साईकिल यात्रा




हरिद्वार। सर्व सेवा संगठन हरिद्वार द्वारा धनतेरस के अवसर पर समाज को पर्यावरण में निरंतर हो रहे मानवीय परिवर्तन से होने वाले दुष्परिणामों से जागरूक करने के साथ-साथ दीपावली पर्व पर मिट्टी के दिये जलाने व चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने तथा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाकर पटाखे न जलाने केे प्रति जागरूक साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व संगठन के सदस्यों ने पावनधाम चैक से यात्रा का प्रारंभ कर हरकी पौड़ी पर यात्रा का समापन किया। साईकिल यात्रा खड़खड़ी, भीमगोड़ा, मुखिया गली एवं हरिद्वार के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। संगठन के सदस्यों द्वारा प्रदूषण ना फैलाने की अपील की। यात्रा का शुभारंभ पार्ष कन्हैया खेवड़ियां के द्वारा किया गया। कन्हैया खेवड़ियां ने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने व चाईनीज वस्तुओं का प्रयोग न करने का संकल्प हम भारतीयों को लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब भगवान राम अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या में बल्ब नहीं माटी के दिये ही जलाये गये थे। हमें भी इस पर्व पर दिये जलाकर अमावस्या की काली रात को दीयों की रोशनी से जगमगाना हैं। यात्रा के संयोजक आदित्य गौड़ व अमन बंसल ने बताया कि पर्यावरण में निरंतर हो रहे परिवर्तन तथा उसके दुष्परिणाम सर्वविदित है। अतः हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस बात को समझें व इस ओर जागरूक हों। रैली के माध्यम से हमने लोगों को चाइनीज लाइटों का भी उपयोग न करने हेतु जागरूक न करने का प्रयास किया है। जिसके लिये बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला है और इस बार देखने को भी मिल रहा है कि लोग इस जागरूक हो भी रहे हैं। इस अवसर पर संगठन प्रमुख आशीष जैन, समाजसेवी मनोज निषाद, कपिल शर्मा, ऋषभकान्त गिरि, शिवम आहूजा, अंकुर चुग, हेमन्त सुखीजा, उज्जवल गुप्ता, तुषार अग्रवाल, आदित्य ममगई, सूजल त्यागी, हेमन्त अग्रवाल, स्पर्श लखेड़ा, आदित्य गौड़ सचिन माहौर, ध्रुव भार्गव, अमन बंसल, ललित जोशी, अमन भार्गव, माध्व दीक्षित, सत्यम गुप्ता, कार्तिक, अर्पित बंसल, अनुज बडोनी, शिवम नेगी, आकाश प्रजापति, गोपाल जोशी, पिं्रस, गर्वित गिरि, अर्जुन, मोनू लक्ष्य भारद्वाज, आदि गोयल कार्तिक, अर्पित बंसल, अनुज बडोनी, शिवम नेगी, आकाश प्रजापति, सुमित आदि ने विशेष योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *