मदन कौशिक पर लगाया उपेक्षा का आरोप, कांग्रेस की सदस्यता ली




हरिद्वार। हरिद्वार के पंजाबी समाज के लोगों ने नगर विधायक मदन कौशिक पर उपेक्षापूर्ण व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त आकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में परमानन्द पोपली, अमर कुमार, सतीश भाटिया, प्रमोद कुमार, शम्मी कटारिया, गजेंद्र ओबराय, पारस गुलाटी, विशाल देवसर, गौरव शर्मा, जयन्त गुम्बर, चिराग अरोड़ा, अश्वनी खुराना, समर्थ अरोड़ा, सागर मनचन्दा, शेखर सतीजा, अनिल झाम्ब, विमल अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, अजय अनेजा (टोनी), सौरभ शर्मा, दीपक कुमार, राजेश खण्डूजा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर परमानन्द पोपली ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक विगत 15 वर्षों से पंजाब समाज की उपेक्षा कर रहे हैं। इस मौके पर हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व रानीपुर सीट से प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने पंजाबी समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि वह समाज के लोगों की भावनाओं को किसी भी कीमत पर आहत नहीं होने देंगे तथा समाज के लोगों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती है। हरिद्वार का पंजाबी समाज पिछले 15 वर्षों से मदन कौशिक की जीत में अहम योगदान करता रहा है। लेकिन बदले में पंजाबी समाज को हमेशा उपेक्षा ही मिली। कांग्रेस में पंजाबी समाज को पूरा सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि लगातार 15 वर्ष विधायक व 5 साल प्रदेश सरकार में मंत्री रहने के बावजूद मदन कौशिक विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्रूस्वरूप ब्रह्मचारी, अम्बरीष कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आॅब्जरवर संदीप सरीन, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा, युवा कांग्रेस नेता कुंवर बाली, अनिल खुराना, महासचिव संजय आनंद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवीन हांडा आदि ने कांग्रेस में शामिल हुए पंजाबी समाज के लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पंजाबी समाज के राजीव अरोड़ा, दीपक कुमार, राजेश खण्डूजा, बोबी बजाज, गौरव आहूजा, सचिन अरोड़ा, सौरभ शर्मा, अनिल अरोड़ा, दीपक हंस, सूरज वादवानी, पंकज सेठी, यतेंद्र आहूज मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *