माईक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण




हरिद्वार। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदन कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से तैनात सामान्य प्रेक्षकों (आब्जर्वर) डॉ जी़वाणी मोहन, डॉ संजय कुमार अलंग एवं डॉ रेनू एस. फूलिया के पर्यवेक्षण में बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। सभी माइक्रो आब्जर्वर जनपद में तैनात प्रेक्षक के दिशा-निर्देशन में कार्य करेंगे। सामान्य प्रेक्षक डॉ संजय अलंग ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि मतदान के दिन मॉक पोल की प्रक्रिया प्रात: 7:55 बजे तक पूर्ण कर दी जाए। माइक्रो आॅब्जर्वर निर्वाचन सम्बन्धी जो कार्य करने हैं, अपने कार्यों की प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। माइक्रो आब्जर्वर को अपने मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लेना होगा एवं उसकी रिपोर्ट आब्जर्वर को देंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु सभी अपने दायित्वों को पूर्णता से निर्वहन करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारियों से समाधान किया जाए। प्रशिक्षण को गम्भीरतापूर्वक लिया जाए। मास्टर ट्रेनर डॉ राजेश उपाध्याय एवं अखिलेश शुक्ला ने माइक्रो आॅबजर्वर को मतदान की प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशी की चुनाव सामग्री न हो। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर असिस्अ‍ेंट बूथ बनाये गये हैं। दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए उन्हें पोलिंग बूथ पर आयोग की गाइडलाईन के अनुसार आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण रूप से गोपनीय होगी। मतदान के दिन सांय 5:00 बजे मतदान की लाईन पर लगे वोटरों में सबसे पीछे खड़े वोटर को एक नम्बर की पर्ची दी जायेगी एवं यह क्रम लाइन में खड़े पहले व्यक्ति तक पर्ची दी जायेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर शाम को लाईट की उचित व्यवस्था रहेगी। शनिवार को कुल 323 माइक्रो आॅबजर्वर का प्रशिक्षण था जिसमें से 09 माइक्रो आब्जर्वर अनुपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *