हत्यारोपियों के परिजनों से SO ऑफिस में लगवाया पोछा




सहारनपुर: UP पुलिस हमेशा से ही अपने कारनामों के चलते चर्चाओं में रही है। कभी कोतवाली में अपराधी की बाहरी लोगों से पिटाई कराए जाने के लिए तो कभी कुछ और वजहों से। ताजा मामला सहारनपुर का है जहां नानौता पुलिस ने खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा दी। थाने के पुलिसकर्मियों ने एक हत्याकांड में हत्यारोपियों के परिजनों से ही थाना परिसर की सफाई करा डाली। हिरासत में लिए गए आरोपियों के परिजनों से थाना परिसर की सफाई कराया जाना कस्बा समेत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

25 फरवरी को गांव भोजपुर में ग्रामीण सोमपाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में असफल होने के बाद पुलिस की हताशा साफ तौर पर झलकने लगी है। अब पुलिस हत्यारोपियों को न पकड़ पाने की भड़ास हिरासत में लिए गए आरोपियों के परिजनों पर निकाल रही है। शनिवार की सुबह पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला। करीब 11 बजे थाने पहुंचने पर देखा गया कि आरोपियों के जिन तीन परिजनों को हिरासत में लिया था पुलिस उनसे थाने की साफ-सफाई कराने में जुटी हुई थी। थाना परिसर में बने थानाध्यक्ष कार्यालय व आवास से लेकर कम्प्यूटर कक्ष व हवालात से लेकर फरियादी कक्ष तक आरोपियों के परिजनो से झाडू-पोछा कराया गया। तकरीबन 50 साल के बुजुर्ग परिजन को थाना परिसर में पोछा लगाते देख थाना प्रागंण में आए लोग पुलिस की कार्यशैली पर अचरज प्रकट कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *