कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीटृयूट के प्लांट में लगी आग, 5 लोगों की हुई मौत




नवीन चौहान
कोरोना की वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीटृयूट ऑफ इंडिया के प्लांट में आग लग गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। हालांकि वैक्सीन सुरक्षित बताई जा रही है।
देशवासियों को बड़ी राहत देने वाली राहत देने वाले महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल प्लांट में अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंची। लेकिन आग से पांच लोगों की मौत होने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि प्लांट में वैक्सीन नहीं थी। बल्कि उत्पादन की तैयारी चल रही थी। आग की घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शुरुआती तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि आग किसी बिजली की गड़बड़ी के चलते लगी। हालांकि वैक्सीन अब भी सुरक्षित है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया है कि पूनावाला ने कहा कि मैं सरकार और सभी जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कई उत्पादन भवन होने के कारण कोविशील्ड के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं होने वाला है। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने पुणे पुलिस और फायर डिपार्टमेंट का शुक्रिया अदा किया। उपमुख्यमंत्री अजित पंवार ने जांच के आदेश दिए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *