पीएसी के 7 और जवान निकले कोरोना पॉजिटिव




संजीव शर्मा
कोरोना वायरस अब पुलिस के जवानों को भी अपने चपेट में लेने लगा है। मेरठ में पीएसी के जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले एसपी सिटी की एस्कार्ट में चलने वाला सिपाही और थाना लिसाड़ी गेट के पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार की देर रात आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में पीएसी के 7 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले इसी बटालियन के एक हैड कांस्टेबल समेत चार जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पीएसी के कांस्टेबल की डयूटी नवीन सब्जी मंडी में लगी हुई थी। माना जा रहा है कि वह वहीं से संक्रणम का शिकार हुआ और उससे संक्रमण उसके अपने साथियों में पहुंच गया। मेरठ जिले में अब तक 327 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 146 इलाज के बाद ठीक हुए जबकि 19 की मौत हुई।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति
कुल केस- 4464
अब तक मौत- 120
नए मरीज- 208
ठीक हुए- 2636
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 1978

देश में कुल संक्रमित-96,169
24 घंटे में नए मामले-5,242
एक्टिव केस-56,316
मृत्यु-3,029
24 घंटे में नई मौत- 157
ठीक हुए मरीज-36,824



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *