कोविड अस्पताल की 7 नर्स निकली पॉजिटिव, मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा हुआ 1703




संजीव शर्मा
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले मिले हैं। इनमें कोविड अस्पताल सुभारती की 7 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1703 पहुंच गया हैं।

मेरठ में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान 79 मौत हुई हैं। जिले में अब 444 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज़ चल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1180 मरीज अभी तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शुक्रवार को मिले कोरोना मरीजों में एक डॉक्टर, इंजीनियर और अधिवक्ता भी शामिल है। जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट की मैनेजर भी कोरोना संक्रमित मिली है, यूनिट को फिलहाल 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

उन लोगों की सूची बनायी गई है जो मैनेजर के संपर्क में आए, इन सभी का शनिवार को टेस्ट कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पांचली के कोविड अस्पताल का नोडल अधिकारी ने पवन कुमार ने निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि यहां भर्ती किसी मरीज को इलाज में असुविधा न हो। मरीजों को समय से दवा और भोजन दिया जाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *