एक दिन में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, सहकारी बैंक का चेयरमैन भी कोरोना पॉजिटिव




संजीव शर्मा
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक दिन में 124 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा है। चार कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमओ डॉ राजकुमार के अनुसार नए मरीजों में सहकारी बैंक के चेयरमैन, सीओ और चार पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। सहकारी बैंक के चेयरमैन को फिलहाल उनके कैंप कार्यालय पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके अलावा एक डॉक्टर, दो सैन्यकर्मी, मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स, बैंकर, शिक्षक और तीन बंदी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से जिन मरीजों की मौत हुई उनमें मवाना की रहने वाली 62 वर्षीय महिला, रामराज हस्तिनापुर की रहने वाली 70 वर्षीय महिला और 70 साल का एक बुजुर्ग शिवलोक वेस्टर्न रोड का रहने वाला था। रॉयल पार्क कालोनी पल्लवपुरम के रहने वाले एक 36 साल के व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुई। जिले में अब तक कोरोना से 124 मरीजों की मौत हो चुकी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *