योग व महिला अधिकारों के प्रति किसने किया छात्राओं को सजग, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। विद्यार्थी पढ़ाई में व परीक्षा में मन को कैसे स्थिर कर सके इस विषय पर उतराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय से आये योग के विधार्थियो ने योग की बारीकियां को सिखाया ओर साथ में कैसे योग को अपने जीवन में जियें इस पर भी छात्रों को अवगत कराया।
योग के आसनों से छात्र छात्रायें अपने जीवन शैली को कैसे बदल सकते हैं। और योग करने से होने वाले लाभों को भी बच्चो कां रुबरु कराया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग ट्रेनर धीरेंद्र ने कहा कि आज की बेटियां जहा आसमान में हवाई जहाज उड़ा रही हैं वहीं देश की रक्षा मंत्री भी महिला हैं। यह सम्मान महिलाआें को कई अत्याचारों को सहने के बाद मिला है। कहाकि आने वाले समय में महिलाओं पर और कोई अत्याचार न हो सके उनके अधिकारों को बताने के लिए विश्वविद्यालय बीएड विभाग की मीनाक्षी ने छात्रों को सुकन्या धन योजना के लाभों को साझा किया। कहाकि वह छोटी छोटी रकम को जोड़ कर आने वाले भविष्य को सवार सकती हैं, इस विषय पर भी उन्होंने अपने विचार रखे। मीनाक्षी ने समाज में बढ़ रहे अपराधों बलात्कार, छेड़खानी, शोषण इत्याति पर कैसे छात्रायें लगाम लगा सकती हैं इन सभी बातों को बच्चों से साझा किया। इस अवसर पर गांव की प्रधान रीना देवी, डॉ सुमन, डॉ सुशील, सुरेश चंद त्यागी इत्यादि ने इस क्रायक्रम को सफल बनाया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *