भगवानपुर में यातायात पुलिस की होगी तैनाती, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की पहल को आगे बढ़ाते हुये हरिद्वार शहर के आसपास के थानों के बाद ग्रामीण क्षेत्र के थाना भगवानपुर में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनता के साथ जागरूकता बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना। जनता को यातायात नियमों की बारीकियों की जानकारी दी। तथा होली पर्व में आपसी सौहार्द को बनाकर रखने की अपील की। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने अतिक्रमण की समस्या को जल्द दूर करने का भरोसा दिया तथा भगवानपुर में यातायात पुलिस की तैनाती करने का भरोसा दिया है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बुधवार की सुबह भगवानपुर थाना क्षेत्र की जनता के साथ यातायात सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की पुलिस संबंधी समस्याओं को ध्यान से सुना। बैठक को संबोधित करते हुये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कहा कि हाइवे निर्माण के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण है जिसको जल्द दूर करा दिया जायेगा। भगवानपुर में यातायात पुलिस की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता को वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण रखना चाहिये। ओवरलोडिंग नहीं की जानी चाहिये। हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने से अपनी ही सुरक्षा होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस के नजदीक होना चाहिये। अगर किसी समस्या का समाधान थाने की पुलिस नहीं कर रही है तो वह सीधा फोन के द्वारा अथवा कार्यालय में आकर व्यक्तिगत तौर पर मुझसे मिल सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य जनता की सुरक्षा करना है जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये। जनता को भी पुलिस को मित्र मानते हुये संदिग्धों की सूचना देने में देरी नहीं करनी चाहिये। संदिग्धों की सूचना देने से अपराधी तत्व जल्द पुलिस की पकड़ में आ जाते हैं। उन्होंने जनता को होली पर्व की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे के पर्व होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये। खुशी के माहौल में किसी प्रकार का कानून का उल्लघंन नहीं होना चाहिये। बैठक में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी, सीओ, थाना प्रभारी व जल संस्थान, बिजली विभाग, नगर पालिका व वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *