नवीन चौहान.
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों के बाहर आते ही सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दिनरात रेस्क्यू अभियान में जुटी टीम भी थकान भूल गई। टीम ने जोश के साथ श्रमिकों का उस्ताह बढ़ाया तो सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सभी श्रमिकों को अपने गले से लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिस वक्त श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा था उस वक्त पीएम कैबिनेट की मीटिंग में थे, लेकिन वो लगातार इस विषय पर अपडेट ले रहे थे।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाला जा रहा है। पूरा देश श्रमिकों के उल्लेखनीय लचीलेपन और धैर्य को सलाम करता है। देश पूरी रेस्क्यू टीम के समर्पण, कौशल और दृढ़ता की भी सराहना करता है और उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता है।