भल्ला कालेज के एनसीसी कैडेटों ने किया पौधारोपण




सोनी चौहान
मेघा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पन्ना लाल भल्ला म्युनिसपील इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों एनसीसी की 31 यूके बटालियन के तत्वावधान में कमांडिंग आफिसर कर्नल यूएस त्रिवेदी व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल बलबीर सिंह के दिशा निर्देशन में कालेज परिसर के आसपास सघन स्वच्छता अभियान चलाया। साफ सफाई के अतिरिक्त एनसीसी कैडेटों ने कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया। स्वच्छता अभियान व पौधरोपण में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल, एनसीसी अधिकारी मेजर विनीता कुर्ल व विद्यालय के अध्यापक भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बटालियन से आर्मी स्टाफ में सूबेदार अर्जुन सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह व अंडर आफिसर शेखर ने अहम योगदान किया। कार्यक्रम में लगभग 65 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल ने बताया की इस समय पूरे देश में मेघा स्वच्छता पखवाड़ा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत एनसीसी का भी यह कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं आगे आये तथा समाज में स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। मेजन विनीता कुर्ल ने बताया कि स्वच्छता व पौधारोपण करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें। पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए प्राणवायु प्रदान करने वाले पौधों का रोपण तथा उनका संरक्षण करने में सभी सहयोग करें। विद्यालय के एनसीसी कैडेट लगातार स्वच्छता व पौधारोपण अभियान चलाकर आम लोगों को प्रेरित करने का प्रयास भी कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *