278 करोड़ की मा​लकिन है मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी




Listen to this article

नवीन चौहान.
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी 278 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन है। वह तीसरी बार भाजपा के टिकट पर मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। सांसद हेमा मालिनी ने अपना नामांकन करते हुए जो शपथ पत्र दिया उसमें अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया।

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने शपथ पत्र में कुल 278 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 में हेमा ने 250 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी। 2014 में उनके पास कुल 178 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह से बीते 10 वर्षों में उनकी संपत्ति में करीब 100 करोड़ का इजाफा हुआ है। हेमा मालिनी ने व्यवसाय, किराया और ब्याज से होने वाली आमदनी को अपनी कमाई का जरिया बताया है। वहीं, अभिनेता धमेंद्र को भी इन्हीं स्त्रोतों से आमदनी होती है।

हेमा मालिनी के पति धमेंद्र की कमाई 2018-19 में 1.17 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2019-20 में उनकी कमाई घटकर 1.15 करोड़ रुपये हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2020-21 में धमेंद्र की कमाई में कमी आई और यह 88.75 लाख रुपये रही। वहीं, 2021-22 में अभिनेता धमेंद्र की कमाई में बढ़कर 2.28 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में अभिनेता धमेंद्र की कमाई में नुकसान हुआ और इस साल उन्हें 2.11 करोड़ रुपये की कमाई हुई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *