मेरठ।
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में स्पीक मैके के मेरठ चैप्टर के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्विद्यालय के कुलपति प्रति कुलपति द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। जिसमें स्पीक मैके के प्रख्यात राजस्थानी लोक संगीत गायक महेशा राम जी द्वारा गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

महेशा राम पश्चिमी भारत में राजस्थान के मेघवाल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, और मेघवाल की विशिष्ट सम्मोहक लोक शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। कार्यक्रम के दौरान उनका साथ देने के लिए उनके सहायक गायक तेजाराम जी, हारमोनियम पर नरसिंह जी, मंजीरा पर रामू राम जी, मटका पर शगना रामजी, ढोलक पर सतारा खान जी एवं मंजीरा पर उग्राम जी द्वारा उनका सहयोग किया गया।

शुरुआत में कबीर का भजन कबीरा तेरी झोपड़ी गलकटियन के पास सुनाते हुए उन्होंने सभी का मन मोह लिया। कृष्ण को याद करते हुए कभी आओ द्वार हमारे मीरा का भजन गाते हुए उन्होंने सभी के दिल को छू लिया। नरसिंह जी द्वारा प्रस्तुत नैना मिलाकर पर छात्र छात्राओं ने खूब आनन्द लिया। इसके बाद श्रोताओं की पसंद घूमर, निमुडा और कालबेलिया पर छात्र जमकर भक्ति के रस में जमकर झूमे।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा सभी अतिथियों को प्रतिक चिन्ह एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संचालन डा निशांत पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ दिव्य प्रकाश रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक मुख्य रुप से उपस्थित रहे।