मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा, हरिद्वार में पहुंच कर ये की घोषणाएं




नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री ने लालढांग क्षेत्र में झूला पुल निर्माण और बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लालढांग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सुदृढ़ीकरण और हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय किसान भवन के निर्माण कराए जाने का भी ऐलान किया। सीएम मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के शाहपुर शीतलाखेड़ा में महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगायी गयी विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅलो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लालढांग क्षेत्र में झूलापुल का निर्माण किया जायेगा । बहादरपुर जट में एक डिग्री काॅलेज का निर्माण कराया जाएगा। लालढांग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा तथा जनपद हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय किसान भवन का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले दिनों आयी कोरोना महामारी से सभी लोग परेशान हैं। इस महामारी के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये बहुत सारे उत्पाद बाजारों में बिक नहीं पाये, हमारी सरकार स्वयं सहायता समूह, जो स्वरोजगार योजनाओं को चला रही हैं, उनको किसी तरह की परेशानी न हो, की सहायता के लिये आगे आई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को दिये जाने वाले ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति हेतु कुल 1451 स्वयं सहायता समूहों को रू0 111.2749 लाख बटन प्रेस कर जारी किये।
कार्यक्रम में मंत्री ग्राम्य विकास विभाग स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को हर क्षेत्र में कैसे मजबूत किया जाए, कैसे उनके बनाये उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाए, इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर विधायक लक्सर संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री को विभिन्न संगठनों द्वारा तुलसी का पौधा, चांदी की तलवार, गदा, स्मृति चिह्न भेंट किये गये तथा विशालकाय माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक खानपुर कुंवर प्रणय सिंह चैम्पियन, विधायक रानीपुरआदेश चैहान, विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, विधायक-झबरेड़ा देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 जयपाल सिंह चौहान, चेयरमेन नगर पालिका लक्सर अम्बरीष गर्ग जिला महामंत्री विकास तिवारी, अपर सचिव/ आयुक्त ग्रामीण विभाग आनन्द स्वरूप, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, परियोजना निदेशक आर0सी0 तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, आदेश सैनी, रोमा सैनी, विनोद कुमार सहित पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *