नवीन चौहान.
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में प्राधिकरण द्वारा वित्त पोषित रु0 57.98 करोड़ की विभिन्न विकास और निर्माण योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इन योजनाओं के पूरा होने पर हरिद्वार विकास के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभिन्न स्वीकृत योजनाओं में हरिद्वार में कावड़ पटरी पर सौंदर्यीकरण, आसफ नगर मिश्रित आवासीय परियोजना का निर्माण व विकास कार्य, राज्य सीमा नारसन में भव्य स्वागत द्वार योजना का निर्माण व विकास कार्य, भल्ला क्रीड़ा मैदान हरिद्वार में दिन रात क्रीड़ा हेतु विद्युतीकरण तथा तथा सौंदर्यीकरण योजना का निर्माण कार्य, इंद्रलोक आवासीय परियोजना भाग-1 के ग्रुप हाउसिंग के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण व विकास कार्य, इंद्रलोक भाग-2 रोशनाबाद में मिश्रित आवासीय परियोजना निर्माण व विकास कार्य, रोशनाबाद में बाल सुधार गृह का जीर्णाेद्धार का कार्य का निर्माण व विकास कार्य अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के अवसर पर सांसद, विधायकगण, गढ़वाल मण्डल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अंशुल सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।