मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों में होगी प्रतियोगिताएं, जगह-जगह लगेंगे फ्लैक्सी




नवीन चौहान.
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन में स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर एजूकेशन इलेक्ट्रोरल पार्टिशिपेशन प्रोग्राम) की प्लानिंग एवं किर्यान्वयन हेतु गठित कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने स्वीप अभियान-मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में अधिकारियों से विभिन्न माध्यमों-क्रियेटिव सन्देशों व कार्टून के स्टीकर गाड़ियों पर चस्पा करना, जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्सी बैनर लगाना, लघु वीडियो फिल्मों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना, जिंगल्स तैयार करना, स्कूलों की दीवारों पर पेण्टिंग बनवाना, स्कूलों में पेण्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, रंगोली प्रतियोगिता करवाना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।

डाॅ. सौरभ गहरवार ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे दिव्यांग तथा सीनियर सिटीजन को अभी से चिह्नित कर लें, जो मतदान केन्द्र तक आने में असमर्थ हों, ताकि ऐसे लोगों के लिये व्यवस्थायें पहले से सुनिश्चित की जा सकें।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप) ने अधिकारियों से कहा कि वे मतदान केन्द्रों पर क्या-क्या सुविधायें दी जानी है, की एक सूची तैयार कर लें तथा उसी अनुसार मतदान केन्द्रों पर सुविधायें देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे ईवी0एम0 एवं वीवीपैट की ट्रेनिंग सेक्टर आफिसर्स को देने के लिये जल्दी ही तिथि निर्धारित कर लें।

डाॅ. सौरभ गहरवार ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये जहां-जहां कटआउट व फ्लैसी वैनर आदि लगने हैं, उन्हें लगाना सुनिश्चित करें तथा अस्पतालों की ओ.पी.डी. की पर्ची में, बिजली के बिल एवं टेलीफोन के बिलों में ‘हर द्वार करेगा, मतदान’ की मोहर लगाना सुनिश्चित करें। इस पर अधिकारियों ने बताया कि बिजली के बिलों व टेलीफोन के बिलों पर ‘हर द्वार करेगा, मतदान’ की मोहर लगनी प्रारम्भ हो गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) ने कहा कि स्वीप का लोगों- ‘हर द्वार, करेगा मतदान’ तथा ‘एक वोट, आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य, वोट जरूर दें ‘ जैसे सन्देशों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर, लोकतंत्र व देश को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ. वीएस चतुर्वेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, स्वास्थ्य, सिडकुल, स्वीप सेल के अधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *