सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चल अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का समापन




नवीन चौहान
योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर यौगिक सांइस) के संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों में योग की उपादेयता को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग वेबिनार का आज समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सत्यपाल सिंह कुलाधिपति गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार वर्तमान सांसद एवं पूर्व मानव संसाधन एवं विकास मंत्री और डॉ संजीव कुमार बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री (पशुपालन, डेयरी, कृषि, मत्स्य पालन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण) मुख्य अतिथि रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो0 अविनाश चन्द्र पांडे निदेशक इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर एवं निदेशक, इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंसेज तथा प्रो0 एच0 एस0 धामी, पूर्व कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय के साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो0 एन0 एस0 भण्डारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के सह सचिव रजनीश जोशी ने अतिथियों का परिचय कराया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति समापन समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो0 एन0 एस0 भण्डारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि स्वागत के पश्चात योग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ भट्ट ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में चायना, नेपाल, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, अमेरिका आदि विभिन्न देशों के 36 से अधिक विशेषज्ञों के साथ ही सम्पूर्ण देश विदेश के लगभग 1775 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण योग विज्ञान विभाग के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल से किया जा रहा है। ताकि इसका लाभ विश्वविद्यालयी छात्रों, प्रतिभागियों के साथ-साथ आमजनमानस तक भी पहुँच सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सत्यपाल सिंह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद बागपत ने कहा कि योग को अपने व्यवहारिक जीवन एवं दैनिक दिनचर्या में अपनाकर हम स्वयं को एवं समाज को स्वस्थ्य रख सकते हैं। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ बालियान ने योग विज्ञान विभाग के कार्यों की प्रसंशा करते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाये दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर यौगिक साइंस प्रो0 अविनाश चन्द्र पांडेय ने योग के व्यवहारिक एवं शैक्षिक पक्षों को उजागर करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग समाज हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा निरन्तर अपना योगदान देता रहता है। विभाग द्वारा आयोजित यह वेबिनार निश्चित तौर पर समाज हेतु उपयोगी सिद्ध होगा तथा उन्होंने भविष्य में भी योग विज्ञान विभाग को सभी प्रकार से सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी ने अष्टांग योग के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक पक्ष को उजागर किया एवं उन्होंने कहा कि विभाग को योग एवं वर्तमान व्यवहारिक जीवन के अनुरूप कई ऐसे पाठ्यक्रमों को भी संचालित किया जाना चाहिए जो मनुष्य के व्यक्तित्व विकास के साथ ही आर्थिक रूप से सहायक हो सके।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भण्डारी ने कहा कि अल्मोड़ा स्वामी विवेकानंद जी की तपस्थली रही है एवं अल्मोड़ा योग एवं वैदिक साहित्य के केंद्र के रूप में विकसित हो यह उनका स्वप्न था, हमारा प्रयास होगा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग को योग एवं वैदिक साहित्य के केंद्र में विकसित किया जाएगा उन्होंने बताया कि शीघ्र की योग विभाग द्वारा अनेक नए प्रमाण पत्र एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे उन्होंने योग विज्ञान विभाग की समस्त आयोजक समिति को इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।
अंत में योग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश जोशी ने किया। इस अवसर पर फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से हजारों प्रतिभागी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *