कांस्टेबल पंकज शर्मा समेत दून एसएसपी सम्मानित, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के सबसे चर्चित किडनी रैकेट का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कास्टेबल पंकज शर्मा को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्मानित किया। इसके अलावा इस किडनी रैकेट में आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में कुशल निर्देशन देने वाली देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती व एसपी देहात सरिता डोभाल समेत पूरी पुलिस टीम को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। IMG-20171110-WA0132
विदित हो कि विगत 10/11 सितम्बर की रात्रि को हरिद्वार जनपद की रानीपुर कोतवाली में तैनात कास्टेबल पंकज शर्मा ने किडनी बेचने वाले गिरोह के संबंध में अहम् जनकारी जुटाई थी। इस जानकारी के मिलने पर पंकज ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए पुलिस महकमें के आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के आधार पर पंकज शर्मा व देहरादून पुलिस की टीम हरकत में आई। पुलिस ने जाल बिछाकर सप्तऋषि चौक पर एक वाहन समेत चार लोगों को पकड़ा था। जब चारों से पूछताछ की गई तो किडनी बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ। इसी किडनी रैकेट में देहरादून के चिकित्सकों की टीम व गिरोह से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। देहरादून पुलिस के इस उल्लेखनीय कार्य को परवान चढ़ाने वाले कांस्टेबल पंकज शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पंकज शर्मा की बदौलत पुलिस ने उत्तराखण्ड के सबसे बड़े किडनी रैकेट कांड का पर्दाफाश किया। इस कार्य के लिए राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंकज शर्मा और देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी देहात सरिता डोभाल, कोतवाली प्रभारी डोईवाला ओमवीर सिंह रावत व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र रौतेला सहित इस टीम का हिस्सा बने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वमी चिदानंद सरस्वती, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, केबिनेट मंत्री रेखा आर्य, पार्श्व गायक कैलाश खेर, पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *