Crime: बंद मकान में हुई चोरी की घटना का एसएसपी ने किया खुलासा




नवीन चौहान.
भीमताल में एक बंद मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चुराए गए सोने के जेवर भी बरामद कर लिये। एसएसपी नैनीताल ने घटना का खुलासा होने पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। घटना का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 2,500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस के मुताबिक 08.01.2024 को विनीत जोशी पुत्र स्व0 हेम चन्द्र जोशी निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि दिनांक 07.01.2024 को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये। जिसके आधार पर थाना भीमताल में एफ0आई0आर0 नं0 04/24 धारा 380 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ0 जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के मार्गदर्शन एवं नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक भवाली के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 08.01.2023 को हल्द्वानी जाने वाले रास्ते में प्रातः 06:58 बजे चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभिय़ुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था।

बरामद माल का विवरण
1- सफेद धातु डायमंड टाप्स – 02 अदद
2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद
3- पीली धातु कान का टाप्स- 01 अदद
4- पीली धातु सोने की अंगुठी- 01 अदद
5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद
6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद
7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद
8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01अदद
(कुल 12 तोला लगभग, अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)

गिरफ्तारी टीम
1- जगदीप नेगी (थानाध्यक्ष भीमताल )
2- उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी (विवेचक)

  1. हे0का0 सुमित चौधरी
  2. का0 संजय नेगी
  3. का0 संजय साहनी
    06 का0 अरविन्द सिंह राणा
    07 का0 प्रकाश चन्द्र
    08 का0 राहुल राणा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *