DAV पब्लिक स्कूल देहरादून के छात्रों ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर




नवीन चौहान.
डीएवी पब्ल्कि स्कूल डिफेंस कालोनी देहरादून के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए सफलता की और कदम बढ़ा दिया। स्कूल के 273 छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे। प्रधानाचार्य शालिनी समाधिया ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (Dav dehradun)

कक्षा दसवीं की छात्रा मेधा रावत 97.8 % अंक अर्जित कर विद्यालय की टाॅपर रहीं। 84 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 83 बच्चों ने 80- 89% अंक प्राप्त किए। 65 बच्चों ने 70-79% प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि 34 बच्चों ने 60-69% के बीच अंक अर्जित किए। अंग्रेजी के अधिकतम अंक 100, गणित में अधिकतम अंक 100, सामाजिक विज्ञान में अधिकतम अंक 100,आईटी में अधिकतम अंक 100, हिंदी में 98 और विज्ञान विषय में अधिकतम 96 अंक अर्जित कर बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बच्चों की खुशी की कोई सीमा नहीं थी। सभी ने अपने नृत्य के द्वारा अपनी खुशी जाहिर की। बच्चों की खुशी में उनके अभिभावक, विद्यालय की प्रधानाचार्या और सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं भी शामिल रहे।

12वीं परीक्षा का रिजल्ट सामने आने पर साइंस में नंदिनी गुसाईं 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की टाॅपर रहीं 90% से अधिक आज 24 बच्चों ने, 80 से 89% के बीच 36 बच्चों ने, 70 से 79% के बीच 40 बच्चों ने, 60 से 69% के बीच 23 बच्चों ने अपना स्थान सुरक्षित किया। गणित में अधिकतम अंक 100, शारीरिक विज्ञान में 100, संगीत में 100, अंग्रेजी में 100 अंक अर्जित किए।

कक्षा 12वीं में कॉमर्स में आदित्य सिंह भंडारी 96.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय के टॉपर रहे।90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 छात्र रहे। जबकि 80-89% के बीच 23 छात्र रहे। 70-79 के बीच 28 छात्र रहे। 60-69 के बीच 26 छात्र रहे। अर्थशास्त्र में अधिकतम अंक 100 और गणित में अधिकतम अंक 100 रहे। सभी का परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट रहा।

बच्चों के परीक्षा परिणाम से पूरे विद्यालय में उत्साह व उमंग का वातावरण बन गया। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *