डीएवी स्कूल में वैदिक चेतना सम्मेलन का शुभारंभ




नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में दो दिवसीय वैदिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आर्य समाज का प्रचार—प्रसार किया जायेगा। तथा स्कूली बच्चों और अभिभावकों को वेदों के ज्ञान से अभिभूत कराया जायेगा। वेदमंत्रोच्चारण के साथ—साथ  तमाम राष्ट्रभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियां स्कूली बच्चों द्वारा दी जायेगी।
अमर हुतात्मा स्वामी हंसराज जी के द्वारा स्थापित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल आर्य समाज के प्रचार—प्रचार का बड़ा केंद्र है। आर्य समाज की शिक्षा पद्धति से संचालित देशभर के करीब एक हजार डीएवी स्कूलों में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने का कार्य किया जाता है। इसी के चलते स्कूली बच्चों और अभिभावकों को आर्य समाज के प्रति जागरूक करने के लिए हरिद्वार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल वैदिक चेतना सम्मेलन का आयोजन करता है। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित इस आयोजन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां करते है। स्कूल बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम और वेदों से जुड़ी प्रस्तुतियों की तैयारिया करते है। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे से गायत्री मंत्र और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। स्कूल के मैनेजर जेके कपूर बच्चों को आशीर्वाद देंगे। तथा स्वामी दयानंद के जीवन से जुड़ी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। स्कूल प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित जी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *