डिग्री कॉलेज 15 दिसंबर से खुलेंगे, 20 प्रतिशत को लगेगी वैक्सीन, कोचिंग सेंटर पर फैसला नहीं




नवीन चौहान
उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों में 15 दिसंबर से शिक्षण कार्य शुरू हो सकेगा, लेकिन अभी कोचिंग सेंटरों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा कई अह्म निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में हुए।
बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें 27 प्रस्तावों चर्चा हुई। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि 15 दिसम्बर से शिक्षण संस्थान खुलने पर सहमति हुई है। जबकि कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। इनके लिए अभी रिपोर्ट ली जाएगी। इसके अलावा बीएड छात्रों के लिए आर्ट फाइनल की गई।
इसके अलावा कोविड-19 की वैक्सीन के लिए प्रस्तुति दी गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि पहले 20 प्रतिशत प्रदेशवासियों को वैक्सीन लगेगी। देहरादून दून मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में 44 पदों की सुपरस्पेशलिटी की स्वीकृति दी गई। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
अमृत कौर रोड पर नर्सिंग होम के लिए रोड की स्वीकृति दी गई।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में संशोधन किया गया।
आबकारी नीति के एमजीडी में परिवर्तन किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *