तनाव है तो डायल कीजिये ये नंबर, विशेषज्ञों से मिलेगी मदद




संजीव शर्मा
कोरोना वायरस से उतपन्न महामारी (कोविड-19) के प्रसार की रोक-थाम हेतु लोकडाउन इत्यादि से उत्पन्न हाने वाली मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान हेतु विंश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया है।
इस अवधि के दौरान यदि आप तनाव, चिन्ता, अकेलेपन, अवसाद या आत्मघाती विचारों का सामना कर रहे है, अथवा आपको इस अवधि में सकारात्मक जीवनशैली के विकल्पों के बारे में जानकारी की आवश्यकता है तो आप नीचे दिये गए विभाग के शिक्षकों से उनके नामों के सम्मुख दिये गए फोन नम्बर पर दिये गए समयानुसार निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

यह सुविधा न केवल विश्वविद्यालय व उससे संबद्व महाविद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध है, अपितु आम जनमानस भी इस सुविधा का लाभ उठाकर कोरोना वायरस के विरूद्व इस विश्वव्यापी युद्व में अपने आप को मानसिक रूप से सुदृढ रख सकते हैं।

नाम —                    समय               — फोन नम्बर
अल्पना अग्रवाल – 9ः00 से 11ः00 सुबह – 9897012120
स्नेह लता जैसवाल- 9ः00 से 11ः00 सुबह –  8146396208

भावना तुशीर  – 3ः00 से 5ः00  दोपहर   – 9760951529
संजय कुमार – 4ः00 से 6ः00 दोपहर   – 8899333777
विशाखा चौधरी- 4ः00 से 6ः00दोपहर – 9568304395



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *