जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई को गंभीरता से लेेने को दिए निर्देश




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को दिशा निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में नौ से तीन बजे तक कक्षायें चल रही हैं, जिनमें छात्रों की उपस्थिति 24 प्रतिशत के लगभग है, जमालपुर कलां में तो छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत है। सभी अध्यापक उपस्थित रहते हैं। उन्होंने छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं के सम्बन्ध में बताया कि ऑनलाइन कक्षायें हमारी लगातार चल रही हैं, जो वर्तमान में 80 प्रतिशत के करीब है। इस पर उन्होंने संतोष जताते हुए संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद हरिद्वार की समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी दी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अधिकारियों से बजट व्यय के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही निदेशालय से बजट जारी होता है, वैसे ही तुरन्त विद्यालयों को जारी हो जाता है। जिलाधिकारी ने आवंटित बजट के सापेक्ष कम व्यय की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि सम्बन्धित का स्पष्टीकरण लिया जाए तत्पश्चात कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने माॅडल स्कूल के लिए कोई कम्पनी या संस्था गोद लेती है, का जिक्र करते हुए कहा कि यह माॅडल भी अच्छा है। जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के द्वारा किए जा रहे योगदान की भी प्रशंसा की।
अध्यापकों के महत्व को इंगित करते हुए जिलाधिकारी ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की एक छात्रा का उदाहरण देते हुये कहा कि उसको हमने कई चीजें देने की बात कही, लेकिन उस छात्रा ने कहा कि अगर आपको देना ही है तो हमारे स्कूल को एक अध्यापक दे दीजिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अध्यापकों को चिह्नित करते हुए प्रत्येक विषय के अध्यायवार वीडियो बनाना सुनिश्चित करें। सी रविशंकर ने बैठक में अधिकारियों से आवासीय विद्यालय, आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन, विकलांग बच्चे, मीड-डे-मील आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों का निरीक्षण करें, उसकी रिपोर्ट प्रमाण पत्र सहित जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *