डीएम स्वाति एस भदौरिया ने इंटर काॅलेज का किया निरीक्षण, विद्यालय की अव्यवस्था पर जतायी नाराजगी




भारी ठंड में बच्चे ​नीचे बैठकर पढ रहें, डीएम ने लगाई अधि​कारियों की फटकार
सोनी चौहान
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कर्णप्रयाग ब्लाक में राजकीय इंटर काॅलेज जाख का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि राइका जाख में किसी भी कक्षा में विद्युत व्यवस्था नही है। और ना ही किसी कक्षा में फर्नीचर की कोई व्यवस्था है। कक्षा 6 के बच्चे भारी ठंड में भी चटाई में बैठकर पढ़ रहे थे। इन सब अव्य​वस्थाओं को देखकर डीएम ने अधिकारियो की जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल फर्नीचर भेजने और स्कूल में लाइट की व्यवस्था करने आदेश दिये है।


डीएम स्वाति एस भदौरिया ने स्कूल के बच्चों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि अगर 26 जनवरी तक विद्यालय में लाइट और फर्नीचर की व्यवस्था नहीं होती है। तो आप मुझें फोन करके जानकारी दे दे।
नव निर्मित विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अभी तक हंस्तातरण न किए जाने पर डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल भवन हंस्तारण की कार्यवाही करें। और नए भवन में कक्षाएं संचालित ​की जाये।


जिलाधिकारी ने कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से उनके विषय के संबध में सवाल भी पूछे। अर्थशास्त्र पढ रहे 11वीं कक्षा के बच्चों से जब डीएम ने अर्थशास्त्र विषय के सवाल पूछे तो बच्चे बगलें झांकने लगे। इस पर जिलाधिकारी ने प्राधानाचार्य को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के कडे निर्देश दिए।
इससे पूर्व विकास खण्ड कर्णप्रयाग के नॉटी गांव में जिलाधिकारी ने बहुउद्देश्यीय शिविर की अध्यक्षता की। बहुउद्देश्यीय शिविर में कुल 57 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 26 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही करा दिया। तथा अवशेष शिकायतों को अतिशीघ्र निस्तारित करने के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *