कोरोना संक्रमण से घबराना नहीं, करना होगा ये काम, सेहत रहेगी दुरस्त




गगन नामदेव
कोरोना संक्रमण का खौफ पूरी दुनिया में समाया है। भारत में भी कोरोना अपना कहर बरपाने की दिशा में बढ़ने लगा है। देश में प्रतिदिन बढ़ने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ खतरनाक संकेत की ओर इशारा कर रहे है। इसके बावजूद भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति कोरोना के संक्रमण से आपको मुक्ति दिलायेंगी। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों को वि​तरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरिद्वार में तैयार की है। डीएम ने आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेद काॅलेज के माध्यम से तैयार की गयी संक्रमण के रोग
की रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े तथा गोलियों की किट सभी अधिकारियों को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष चिकित्सकों द्वारा इसकी प्रयोग विधि की भी जानकारी सभी को दी गयी। उक्त किट में तीन आयुर्वेदिक औषधियों का शामिल किया गया है। डाॅ जिला आयुर्वेद एंव युनानी अधिकारी डाॅ जीसीएस जंगपांगी एवं डाॅ स्वस्तिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किट में एक व्यक्ति के लिए 15 दिन की खुराक है। जिसमें संशमनी वटी हर प्रकार के संक्रमण को रोकन व इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में कारगर है, इसका मुख्य घटक गिलोय है तथा अश्वगंधा घनवटी जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूती छाती, श्वांस रोग तथा कफ की तकलीफ में आराम मिलता है। यह कमजोरी की अवस्था में शरीर को पोषण देती है। दोनों गोलियों को एक सुबह शाम खानी होंगी तथा किट में शामिल क्वाथ को लगभग 400 ग्राम पानी में 15 ग्राम उबालकर एक कप शेष रह जाने चाय की तरह छान कर दिन में एक बार शहद के साथ पिया जा सकता है। जिन लोगों को शुगर की समस्या है वह बिना शहर ही इसका सेवन कर सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *