जमीनी धोखाधडी कर लोगों के पैसे हड़पने वाले 02 अभियुक्तो को Doon Police ने किया गिरफ्तार ।




Listen to this article

जमीनी धोखाधडी कर लोगों के पैसे हड़पने वाले 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
थाना रायवाला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जमीनी धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन मे थाना रायवाला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0स0 209/23 धारा- 420/467/468 /471/504/506/120 बी भा0द0वि0 मे नामजद वाछिंत अभियुक्तगण प्यारेलाल पांडेय तथा धनीराम प्रजापति को मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 08.12.2023 को नेपाली तिराहा के पास स्थित बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो द्वारा वादी लोकेन्द्र पचांल पुत्र स्व0 श्री धर्मपाल पचांल निवासी –चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश देहरादून को खेरीखुर्द में स्थित किसी अन्य व्यक्ति की भूमि को अपना बताकर वादी से 11 लाख रुपए हड़प लिए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम-पता
(1) प्यारे लाल पाण्डेय पुत्र मायाराम पाण्डेय नि0 खादरी खड़कमाफी, श्यामपुर थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र – 67 वर्ष
(2) धनीराम प्रजापति पुत्र रामप्रसाद नि0 आदर्श ग्राम कुम्हारबाडा, ऋषिकेश, उम्र -55 वर्ष

पुलिस टीम
(1). उ0नि0 कुशाल सिह रावत, थाना रायवाला
(2). कानि0 51 अमित रावत, थाना रायवाला
(4). कानि0 73 मुनीष , थाना रायवाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *