केंद्रीय मंत्री निशंक बोले मेरे शहर के लोग नहीं खायेंगे हिचकौले




सोनी चौहान
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सीसीआर सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सांसद का अभिनंदन किया। इस दौरान निशंक ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि मेरे शहर के लोग हिचकौले नहीं खायेंगे। जब सड़क पर कोई निर्माण कार्य करना हो तभी सड़क तोड़ी जाए। और तत्काल सड़क बनाई जाए।


निशंक ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में विभागों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योाजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना आदि के विषय में विभागवार विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं एवं समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा की। पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन में प्रगति की जानकारी भी ली।


एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा करते हुए निशंक ने कहा कि कार्य में तेजी लायें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण संबंधी साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट भेजें। विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर द्वारा हरिद्वार – देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग में जंगली जानवरों के लिए कारिडर न बनने से जंगली जानवरों का खतरा बने रहने तथा विधायक रानीपुर आदेश चौहान द्वारा मुजफ्फरनगर – हरिद्वार राजमार्ग, पर सिंहद्वार में गड़डे तथा ज्वालापुर क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक न होने से आये दिन दुर्घटनाएं होने की शिकायत पर उक्त क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किये जाने के निर्देश मंत्री द्वारा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभव मिततल को दिये। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि अगस्त 2020 तक देहरादून से हरिद्वार तक का हाइवे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग को पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से पेंशन पाने वाले व मानक पूरे न करने वाले अपात्र पेंशन धारकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जानकारी ली। बताया गया कि ऐसे चार लोगों को पेंशन दी जा रही थी जो कि जिसकी वसूली हो गयी है। दोषी कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्ठिी दी गयी है। प्रत्येक ब्लॉक में कैम्प लगाकर लोगों को पेंशन इत्यादि योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री द्वारा लक्सर क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवा को वृद्धावस्था पेंशन दी जाने संबंधी प्रकरण की जांच कर दो दिन में कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
निशंक ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि इकबालपुर नहर से 250 गांवों को लाभान्वित करने के संबंध में डीपीआर बनाकर भेजने के निर्देश दिये। इस संबंध में मंत्री ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर वार्ता की, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। निशंक ने जिलाधिकारी हरिद्वार को इकबालपुर नहर परियोजना के संबंध में रेगुलर समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए। निशंक ने निर्देश दिये कि एलएपीजी सिलेंडर वितरण जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पात्रों का कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी द्वारा जनपद में चिकित्सकों तथा चिकित्सकीय कार्मिकों के अभाव में प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या से अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने डीजी हेल्थ को दूरभाष पर वार्ता कर अभिलाशी जनपद की चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने तथा आगामी महाकुंभ मेले के दृष्टिगत अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता एवं चिकित्सकों की नियुक्ति के भी निर्देश दिये। मिशन मोड़ में कार्यवाही करने एवं हरिद्वार महिला अस्पताल हेतु सीएमओ द्वारा एक एमआरआई तथा सीटी स्केन का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।
नमामि गंगे मिशन के अन्तर्गत निशंक ने कहा कि गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी प्रवाहित न की जाए। कोई भी नाला गंगा में न गिरे। उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2020 तक सभी नालें बन्द होने चाहिए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सड़क तब तक न तोड़ी जाए जब तक उसे बनाने के लिए बजट उपलब्ध न हो। बैठक में अमृत योजना के अंतर्गत कनखल के संदेश नगर में सीवरेज निर्माण संबंधी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
निशंक ने भारत सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं पात्रों को योजनाओं का लाभ दिये जाने की बात कही। अच्छा कार्य करने वाले विभाग/अधिकारियों को सम्मानित तथा अन्य को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
बैठक में विधायक यतीश्वरानंद, आदेश चौहान, सुरेश राठौर, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर, सीडीओ विनीत तोमर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *