नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे




नवीन चौहान.
चौकी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने महिला से मोबाइल और पर्स छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से महिला से छीना गया मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल मार्गदर्शन में वादिनी कमलेश अरोड़ा द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 11 मार्च को शाम के समय ओमपुल घाट के पास टहल रही थी, जहां दो अज्ञात स्कूटी सवार द्वारा उनका पर्स जिसमें एक मोबाइल फोन तथा नगदी थी छीन कर भाग गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 103/2022 धारा 356,379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इसकी विवेचना उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला द्वारा संपादित करते हुए सीसीटीवी तथा घटनास्थल का निरीक्षण/अवलोकन करते हुए मुखबिर मामूर किए गए। आज दिनांक 12 मार्च को जयराम मोड़ के पास से अभियुक्तगण काकू पुत्र पवन उम्र 18 वर्ष तथा सुनील पुत्र नत्थू उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को चोरी के माल, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK 08 AW0288 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा अपने जुर्म का इकरार करते हुए बताया कि वह दोनों नशे के आदी है तथा अपने इसी लत को पूरा करने के लिए यह चोरी की थी। अभियोग में धारा 34,411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है दोनों अभी गणों को समय से न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।

पुलिस टीम
निरीक्षक राकेंद्र कठैत
उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल
कां मुकेश चौहान
कां रमेश चौहान
कां अरविंद नेगी
कां बृजमोहन
कां अनिल कंडारी
कां मंजीत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *