UP सरकार के बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस




नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने अपना आठवां बजट आज पेश कर दिया है। विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने यह बजट पेश किया। वित्त मंत्री द्वारा 736437 करोड़ रुपए बजट पेश किया गया जिसे प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया गया है।

बजट में 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। वित्तीय वर्ष के बजट में राजकोषीय घाटा 3.46 फीसदी है। इसमें कनेक्टिविटी विस्‍तार और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है।

लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही पेश किये गए इस बजट से प्रदेश की योगी सरकार ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। धार्मिक शहरों के विकास पर जोर दिया है। अयोध्‍या एयरपोर्ट के विस्‍तार के लिए 150 करोड़ के प्रावधान के साथ ही अयोध्या की तर्ज पर ही काशी और मथुरा के विकास की भी योजना बतायी है।

वित्‍त मंत्री के बजट भाषण के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित करते हुए विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने बताया कि बजट को सभी सदस्यों के टैबलेट पर अपलोड कर दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *