करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार




नवीन चौहान.
करोड़ो के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की टीम ने देहरादून के पूर्व सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

प्रदेश के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में देहरादून के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दिनेश जोशी ने यूपी के मेरठ जिले में स्थित श्रीराम इंस्टीटयूट आफ टैक्नोलॉजी को दी गई 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार 700 रूपये की दी गई छात्रवृत्ति के मामले में फर्जी जांच कर राशि आवं​टन किये जाने के मामले में आरोपी पाया गया है।
जांच टीम ने केस दर्ज होने के बाद अपनी जांच की थी। यह छात्रवृत्ति वर्ष 2012—13 व 2014—15 में दी गई थी। धांधली की शिकायत सामने आने पर डालनवाला थाने में केस दर्ज किया गया था। एसआईटी की टीम ने जांच में पाया कि तत्कालीन सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी ने बिना भौतिक सत्यापन किये ही छात्रवृत्ति की संस्तुति कर दी। बताया गया कि दिनेश जोशी ने 75 लाख 42 हजार 800 रूपये की धनराशि की संस्तुति बिना भौतिक सत्यापन के ही कर दी थी।
जांच में सामने आया कि जिन छात्रों को यह धनराशि स्वीकृत की गई उन्हें संस्थान में न तो एडमिशन लिए जाने का पता था और न ही संस्थान द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों के बारे में जानकारी थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *