मोबाइल प्रेम ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी के योग के छात्र अक्षय बालियान को मोबाइल प्रेम ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पैंसों की लालसा ने छात्र से अपराधी बनने पर विवश कर दिया है। लूटे गये मोबाइल को कई महीने तक संभालने के बाद अक्षय ने एक दिन छात्रावास के रसोइये को मोबाइल दे दिया। लूट के केस की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने लूटे गये मोबाइल की ईएमआई ट्रेस की तो गुरूकुल के छात्रावास में मिली। पुलिस ने रसोइये से पूछताछ की तो मोबाइल बरामद हो गया। छात्र का नाम प्रकाश में आ गया। पुलिस के लिये पूरी तरह से ब्लाइंड केस की परते एकाएक खुलनी शुरू हो गई। छात्र को पकड़ा गया तो कनखल क्षेत्र की हवाई फायरिंग का केस खुल गया। इसी के साथ छात्र से अपराधी बनने की हकीकत उजागर हो गई। हालांकि आरोपी अक्षय को छुड़ाने के लिये एक पत्रकार और कुछ छात्र नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया। पुख्ता सबूतों को जुटा चुकी पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। आरोपियों को जेल भेजकर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
10 अक्टूबर 2017 को तीन अज्ञात बदमाशों ने नीरज कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर की स्कूटी और 1850 रूपये व एक मोबाइल फोन व उसके साथी से पांच हजार रूपये लूट लिये। पुलिस ने पीड़ित नीरज की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के दो दिन बाद 12 अक्टूबर को पुलिस ने जमालपुर गांव के समीप फाटक के पास से लूटी गई स्कूटी को बरामद कर लिया। जांच अधिकारी उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह लूट के अपराधियों की सुरागरसी में वेस्ट यूपी के जनपदों में गये। इसी के साथ लूटे गये मोबाइल की ईएमआई को ट्रेस किया जाने लगा। लेकिन मोबाइल बंद आया। केस पूरी तरह से ब्लाइंड था। पुलिस के पास हवा में तीर चलाने के अलावा कोई चारा नहीं था। पुलिस की आखिरी उम्मीद की किरण मोबाइल के चालू होने पर ही टिकी थी। इसी बीच एक दिन अचानक लूटा गया मोबाइल रनिंग में आ गया। मोबाइल में सिम डाला जा चुका था। जांच अधिकारी उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने मुस्तैदी दिखाते हुये मोबाइल तक पहुंचने में कामयाब हुई। मोबाइल छात्रावास के रसोइये के पास मिला। जब रसोइये से पूछताछ की तो छात्र अक्षय बालियान का नाम प्रकाश में आ गया। पुलिस ने अक्षय से पूछताछ की तो छात्र नेता और एक पत्रकार पैरवी में आ गया। पुलिस अक्षय की अगली हरकत पर नजर रखने लगी। अक्षय बालियान लूट की अगली वारदात को अंजाम देने जटबाड़ा पुल पर निकला तो पुलिस ने उसे थाम लिया। अक्षय बालियान उर्फ राजा पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम सिसौली थाना भौरीकला, मुजफफरनगर जबकि दूसरा साथी अंकुर पुत्र अनगपाल निवासी ग्राम मुडभर थाना भौराकला जिला मुजफफरनगर को गिरफ्तार कर लिया। जबिकि दो अन्य फरार आरोपियों के नाम प्रदीप उर्फ भूरा पुत्र सहंदू निवासी भौराकला जिला मुजफफरनगर व अजय निवासी सरूरपुर मुजफफरनगर बताया है। पुलिस दोनों फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *