लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 5 हजार का चालान




योगेश शर्मा.
पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना देना एक व्यक्ति को उस वक्त भारी पड़ गया जब जांच में पूरा मामला फर्जी निकाला। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच हजार रूपये का चालान काट दिया।

पुलिस के मुताबिक 5-11-2022 की सुबह 3:00 AM बजे कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के साथ शांतरशाह बडेडी के मध्य मुख्य हाईवे पर कुछ व्यक्तियों द्वारा 2.5 लाख रुपये और उसकी गाड़ी लूट ली है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उपरोक्त पीड़ित से जानकारी दी गई तो पीड़ित का नाम खालिद पुत्र हाजी मुस्ताक निवासी साउथ खालापार कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है। पीड़ित के बतायेनुसार पीड़ित के साथ जबरदस्ती 03 लड़के मुस्तकीम, आमिर और गुड्डू भी बैठ गए।

पीड़ित के बताए अनुसार उक्त तीनों अभियुक्त गणों द्वारा पीड़ित के साथ वहीं पर मारपीट कर पीड़ित को तमंचा लगाकर साइड में बिठा दिया और पीड़ित को लेकर हरिद्वार की तरफ निकले ।
बडेडी के पास पहुंचकर तीनों ने पीड़ित को गाड़ी से उतार कर गाड़ी व पैसे लूट कर तीनों भाग गए। सूचना पर उपरोक्त अभियुक्त गुणों की जानकारी हेतु संबंधित थाने से संपर्क किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई की इन लोगों के मध्य पूर्व से ही विवाद चल रहा है।

प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध होने पर तीनों नामजद आरोपियों को बुलाया गया और पूछताछ की गई और पीड़ित के आमने सामने बात की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि दोनों पक्षों के घर आमने-सामने हैं और दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पीड़ित ने कबूल किया कि मेरे द्वारा झूठी सूचना दी थी। इस संबंध में पीड़ित का पुलिस एक्ट के तहत 5000 का चालान काटा गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *