निशंक के केंद्रीय मंत्री बनने की खुशी में भाजपाईयों को पकोड़े




नवीन चौहान
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के भारत सरकार में मानव संसाधन मंत्री बनने की खुशी में आयोजित निशंक के सम्मान समारोह में भाजपाईयों के लिए पकोड़ों का इंतजाम किया गया। भाजपाई चाय पकोड़े खाकर बेहद प्रसन्न दिखाई दिए। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात पर थी कि निशंक केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए है। इसी के चलते आयोजित कार्यक्रम में भाजपाई निशंक के साथ एक फोटो कराने को लेकर मंच पर बार—बार चढ़ें। कुछ कार्यकर्ताओं ने एक बार नही कई बार फोटो कराए। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख निशंक के मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश जमदग्नि ने पकोड़ों को खिलाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया। जिसके बाद कुछ राहत मिली।
हरिद्वार सांसद के तौर पर जीत दर्ज करके लोकसभा पहुंच डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्री बनने की खुशी से भाजपाई बेहद उत्साहित दिखाई दिए। भारी संख्या में भाजपाई जौलीग्रांट एअर पोर्ट से लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे। भाजपाईयों में निशंक के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। हरकी पैड़ी से लेकर मंदिरों तक में कई बार निशंक के साथ धक्का मुक्की हुई। गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। भाजपाईयों में फोटो सेशन कराने को लेकर होड़ सी मची रही। लेकिन सबसे ज्यादा अफरा तफरी तो होटल पार्क ग्रांड में रही। जहां निशंक का कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम रखा गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ गई। हॉल खचाखच भर गया। माइक संचालक कर रहे अमन त्यागी ने कार्यकर्ताओं के नाम पुकारने शुरू किए तो भाजपाई एक के बाद एक माला पहचाने और फोटो कराने के लिए मंच पर आते रहे। निशंक के मंत्री बनने से बेहद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई बार अपना संतुलन खोया और व्यवस्थाओं बिगड़ने लगी। कार्यकर्ता एक बार नही दो बार नही बार-बार फोटो कराने के लिए मंच पर चढ़ते रहे। हालांकि बीच—बीच में निशंक हसंते ही भरे। लेकिन कार्यकर्ताओं के जोश में कमी ना आए इसीलिए उन्होंने किसी को फोटो कराने से मना नही किया। लेकिन सबसे मजेदार बात तब हुई जब कार्यकर्ताओं के जोश को कम करने के लिए ओमप्रकाश जमदग्नि ने पकोड़े को खिलाने की अनुमति वेटर को दे दी। बस फिर क्या था कार्यकर्ताओं का ध्यान पकोड़ों पर गया और निशंक जी को आगे दूसरी जगह पर जाने का मौका मिल गया। हालांकि निशंक की जीत और मंत्री बनना पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *