हरिद्वार के आरोपी ने एसडीएम बनकर की 15 लाख की ठगी





गगन नामदेव

हरिद्वार के आरोपी ने खुद को एसडीएम बताकर 15 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपी ने हरिद्वार में भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब दो लाख की नकदी व तमाम दस्तावेज बरामद किए है।
पीड़ित सौरभ बहुगुणा पुत्र अरविंद कुमार निवासी कोटडा संतौर,थाना प्रेमनगर,देहरादून के ने थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी। तहरीर में बताया कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने खुद को एसडीएम बताते हुए कोटडा संतौर में खसरा नंबर 308 में जमीन दिलाने के नाम पर अपने साथियों ड्राइवर पंकज शर्मा, कमल धामी, पिंकी तथा एक राजस्व उपनिरीक्षक (जिसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है) के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 15 लाखों रुपए ठग लिए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून योगेंद्र सिंह रावत ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशों पर प्रेमनगर थाने की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए मुख्य अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सुद्धोंवाला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन तथा अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चेक बुक, फोटो आईडी एवं धनराशि बरामद की गई।
बरामदगीमाल

नकद 2,02,100/-रुपए, सैमसंग मोबाइल फोन मल्टीमीडिया-02, सादे कीपैड फोन-03, एटीएम एक्सिस बैंक -01, एटीएम केनरा बैंक 01,एटीएम यूनियन बैंक 01,चेक बुक कोटक महिंद्रा बैंक 01,चेक बुक एक्सिस बैंक 01,पासबुक एक्सिस बैंक( ब्लैंक) 01,आधार कार्ड अश्वनी कुमार श्रीवास्तव 01,विभिन्न लोगों के पैन कार्ड आधार कार्ड डीएल आदि छाया प्रति नाम पता अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र लाल श्रीवास्तव निवासी:सी 9, 165 बी हबीबपुरा चैटगंज वाराणसी उत्तर प्रदेश हाल पता:- c/o अंकित कोठारी निवासी 17 नेहरू एनक्लेव निकट वाडिया इंस्टीट्यूट जीएमएस रोड देहरादून उम्र 53 वर्ष।

आपराधिक इतिहास
1- मुकदमा अपराध संख्या: 1016ध् 2018 धारा 406, 420 भादवि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मुकदमा अपराध संख्या: 6ध् 2021 धारा 419 420 406 120 बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *