बंगाल के यात्रियों ने शुरू किया गंगा जागरुकता अभियान




नवीन चौहान
हरिद्वार। मां गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बंगाल से आए दर्जनों गंगा भक्तों ने बुधवार को गंगा की नगरी हरिद्वार में जनजागरूकता अभियान चलाकर गंगा को बचाने की लोगों से अपील की।

पश्चिम बंगाल का एक दल तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचा। यहां पहुंचकर उन्होंने गंगा के लिए करीब तीनमाह से अनशन पर बैठे स्वमी आत्मबोधानंद से कनखल स्थित मातृसदन पहुंचकर मुलाकात की और गंगा रक्षा के लिए अपना समर्थन दिया। बंगाल के तीर्थयात्रियों जिसमें बच्चे, बड़े, महिला-पुरुष शामिल हैं, ने हाथों में पोस्टर लेकर लोगों को गंगा की दुर्दशा को लेकर चिंता व्यक्त की तथा उन्हें जागरूक करने का कार्य किया। तीर्थयात्रियों ने गंगा की हत्या बंद करो संबंधी पोस्टर जगह-जगह चिपकाए। यात्रियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने गंगा को बांधों में बांधन का विरोध करते हुए गंगा अविरल बहने देने की अपील की। इस दौरान गंगा भक्त मधु झुंझुनवाला ने कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी के लोग गंगा किनारे रहने पर भी गंगा के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। जबकि बंगाल में गंगा की अविरलता खत्म हो गई है। इसके करण मां गंगा गंदे पानी में तब्दील हो गई है। कहा कि बंगाल में गंगा का जल पीने व स्नान के लायक भी नहीं नहीं बचा है। जिसके कारण आज हरिद्वार से गंगा रक्षा जनजागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *