हरिद्वार की बेटी या लक्सर की किराएदार सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशियों को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है। सोशल मीडिरूा पर भाजपा प्रत्याशी को लक्सर की किरायेदार बताया है तो कांग्रेस प्रत्याशी अनिता शर्मा को हरिद्वार की बेटी बताकर जनता का मन जानने का प्रयास किया है। कुल मिलाकर कहे तो हरिद्वार की जनता महिला मेयर के सिर पर ताज सजाने से पहले फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है।
बढ़ती सर्दी के साथ ही निकाय चुनाव की सरगर्मी ने वातावरण में गर्मी पैदा कर दी है। चुनावी बेला में हर कोई बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहा है। गली-मौहल्ले और दुकानों पर चुनावी चर्चा ही सुनाई देने लगी है। हर कोई अपने आंकड़े बताकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहा है। बहरहाल अभी दावों का यह दौर चुनाव परिणाम तक जारी रहेगा। जीत किसका वरण करती है अभी यह भविष्य के गर्त में ही है। मेयर पद की कांग्र्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब उनके स्थानीय और आयातित होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कोई कांग्रेस प्रत्याशी अनिता शर्मा को हरिद्वार की बेटी बता रहा है तो कोई भाजपा प्रत्याशी अन्नू कक्कड़ को लक्सर की किराएदार। बतादें कि अनिता शर्मा का मायका और ससुराल दोनों की हरिद्वार की उपनगरी कनखल में हैं। सुसराल ओर मायके में एक किलोमीटर से भी कम का फंासला है। ऐसे में अन्नू कक्कड़ मूल रूप से लक्सर की निवासी हैं जो कुछ समय पूर्व ही हरिद्वार में आकर बसीं हैं और हरिद्वार में जनता की बीच उनकी कोई खास पकड़ भी नहीं है। ऐसे में हरिद्वार की बेटी और लक्सर की किराएदार की बात उठना लाजमी है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हरिद्वार की बेटी के पक्ष में खड़ा होने की अपील कर रहे हैं। जो कि अनिता शर्मा के लिए चुनावों में फायदेमंद साबित हो सकता है। चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो समय ही बताएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *