किन्नरों की जमीन हड़पने का आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। किन्नरों की जमीन को हड़पने के लिये फर्जी दस्तावेज बनाने के षडयंत में शामिल जमशेद हसन को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी प्रकरण की विवेचना में कई अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। पुलिस धोखाधड़ी के मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ज्वालापुर निवासी रीना गुर्जरी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया गया कि अधिवक्ता नबाव अब्बासी, खुर्शीदा व जमशेद आलम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीनों को हड़पने की योजना तैयार की थी। मुकदमें की विवेचना के दौरान पुलिस को नबाव अब्बासी और खुर्शीदा के खिलाफ सबूत मिलने पर धोखाधड़ी होने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रकरण की विवेचना में जमशेद हसन पुत्र जमीर हसन निवासी जमालपुर को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के अलावा भी कई अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आये है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *